मुंबईः आज के दौर में थिएटर और ओटीटी एक साथ सिनेमा प्रेमियों को बांधे हुए है। ऐसे में इस कतार में वेब सीरीज “रिवोल्यूशन- पढ़ाई की लड़ाई” (Revolution- Padhai Ki Ladai) का नाम भी शामिल हो गया है, जो कि एडटेक कंपनियों (EdTech Companies) यानी शैक्षिक उद्योग (Education Business) से जुड़ी कंपनियों के अनसुने सच और स्कैम को उजागर करती नजर आएगी। बता दें कि, इस वेब सीरीज में मशहूर अभिनेता हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
रिवॉल्यूशन का निर्देशन सूरज शर्मा और सालार शेख कर रहे हैं। इस सीरीज को शुभम शाह और सूरज शर्मा ने लिखा है। यह सीरीज प्रतीक शिवालिक के स्वामित्व वाली नियाशी मोशन पिक्चर्स (Niyashi Motion Pictures) के तहत बनाई जा रही है, जो शो के प्रमुख निर्माता हैं। आकाश दुबे, जिन्होंने टीवीएफ, ज़ी5 और एमएक्स प्लेयर की कुछ चर्चित प्रोजेक्ट के निर्माण में अपना अहम योगदान दिया है, इस वेब सीरीज के लिए एक कार्यकारी निर्माता के रूप में शामिल हुए हैं।
View this post on Instagram
यह शो एडटेक उद्योग में शिक्षकों के घोटालों और गलत प्रथाओं पर आधारित है तथा साथ ही यह कुछ प्रसिद्ध एडटेक दिग्गजों के प्रभाव में आए छात्रों और उनके माता-पिता की पीड़ा से संबंधित है। इस सीरीज में सिनेमा जगत के कई उम्दा कलाकार शामिल हैं, जिसमें भारतीय टेलीविजन जगत के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हितेन तेजवानी के साथ-साथ बृजेंद्र काला, हिमानी शिवपुरी, हेमंत पांडे, गौरव शर्मा, राकेश बेदी, मिमोह चक्रवर्ती, स्वतंत्र भारत और अनुस्मृति सरकार का शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः-104 साल की दादी ने किया कमाल, ‘आसमान से कूदकर’ बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड
सात एपिसोड की इस वेब सीरीज के निर्माताओं का दावा है कि यह एडटेक उद्योग से प्रभावित होने वाले शिक्षकों और छात्रों के बीच बदलाव लाने के लिए ऑनलाइन शैक्षिक प्रणाली का सच सामने लाकर लोगों की आंखों पर बंधी पट्टी को खोलने का काम करेगी। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो इस वेब सीरीज की शूटिंग लगभग दो महीने तक चलेगी तथा पोस्ट-प्रोडक्शन का काम खत्म होने के बाद यह जनवरी 2024 के आसपास तक ओटीटी रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)