Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डशोध में हुआ खुलासा, कोविड को दूर करने में मदद कर सकती...

शोध में हुआ खुलासा, कोविड को दूर करने में मदद कर सकती है रेड वाइन

नई दिल्लीः कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है। हर कोई इस भयानक महामारी से बचने की जुगत में लगा हुआ है। वहीं वैज्ञानिक भी कोरोना महामारी पर विजय हासिल करने के लिए नये-नये शोध करने में जुटे हुए हैं। एक नए रिसर्च के अनुसार रेड वाइन कोविड -19 को रोकने में मदद कर सकती है।

अध्ययन के हवाले से बताया गया कि जो लोग हफ्ते में पांच गिलास से ज्यादा शराब पीते हैं उनमें वायरस के चपेट में आने का खतरा 17 फीसदी कम होता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पॉलीफेनोल सामग्री के कारण होता है, जो फ्लू और श्वसन पथ से संबंधित संक्रमण जैसे वायरस के प्रभाव को रोक सकता है। वाइट वाइन पीने वाले जो सप्ताह में एक से चार गिलास के बीच सेवन करते हैं, उनमें गैर-शराब पीने वालों की तुलना में वायरस को पकड़ने का जोखिम आठ प्रतिशत कम था।

यह भी पढ़ेः एक ऐसा रेस्टोरेंट जहां कॉफी के साथ फ्री मिलता है लड़की से ‘एंजॉय’ करने का मौका

बीयर और साइडर पीने वालों में कोविड होने की संभावना लगभग 28 प्रतिशत अधिक थी, भले ही उन्होंने कितना भी सेवन किया हो। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटिश डेटाबेस यूके बायोबैंक के आंकड़ों का चीन के शेनझेन कांगनिंग अस्पताल में विश्लेषण किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें