Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशअपनी मांगों को लेकर गरजे रिटायर्ड कर्मचारी, दी आंदोलन की चेतावनी

अपनी मांगों को लेकर गरजे रिटायर्ड कर्मचारी, दी आंदोलन की चेतावनी

भिवानीः गुरुवार को रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा ने अपनी मांगों को लेकर भिवानी के लघु सचिवालय के समक्ष धरना दिया व नारेबाजी भी की। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा तथा चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो कर्मचारी संघ द्वारा मीटिंग कर राज्यस्तरीय आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

धरने के दौरान कर्मचारी नेता मा. वजीर सिंह ने कहा कि देश में विकास को गति देने के लिए रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपने जीवन काल का मुख्य भाग जनता की सेवा व सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में लगाया है। उन्होंने कहा कि इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि सरकार भी उनकी समस्याओं और मांगों को लागू करने में अपना कर्तव्य निभाए। इसी कड़ी में आज धरना दिया गया है।

उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में 65 वर्ष की आयु पर 10 प्रतिशत व 70 वर्ष की आयु पर 20 प्रतिशत पेंशन वृद्धि का लाभ सभी पेंशनर्स को दिया जाए, सरकार सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ सुविधाओं का उचित व पूर्ण प्रबंध करे तथा पेंशनरों का मेडिकल भत्ता 3 हजार रूपये मासिक किया जाए, सभी पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों पर पुरानी पेंशन योजना लागू करो, महंगाई भत्ता व एरियर एक समान सभी पेंशनर्स को दिया जाए तथा महंगाई भत्ता का 18 महीने का एरियर भी जारी किया जाए, न्यूनतम पेंशन 12 हजार या आखरी वेतन का 50 प्रतिशत दिया जाए, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे में पहले की तरह आरक्षण लागू किया जाए है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें