रिटायर्ड कर्नल रोहित चौधरी बोले- अग्निवीर के नाम पर युवाओं को बांट रही मोदी सरकार

22
retired-colonel-rohit-chaudhary-modi-government-is-dividing

Shimla : कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अग्निवीर के नाम पर देश के युवाओं को बांटने का आरोप लगाया है। एआईसीसी के पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन सेवानिवृत्त कर्नल रोहित चौधरी ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं। मोदी देश को जाति और धर्म के नाम पर तो बांटते ही हैं, अब अग्निवीर योजना के नाम पर भी देश के युवाओं को बांट रहे हैं।

भेदभाव का लगाया आरोप

कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि 4 साल अग्निवीर में काम करने के बाद 10% कोटा के साथ पैरामिलिट्री फोर्स में नौकरी देंगे। क्या उन्होंने एक भी अधिसूचना जारी की? उन्होंने पूछा कि जो युवा 18 साल की उम्र में भर्ती हुआ वह 22 साल की उम्र में रिटायर होगा तो कहां जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के 7 लाख 82 हजार पद खाली हैं, उन्हें क्यों नहीं भरा जा रहा है। अग्निवीर सैनिकों के साथ भी यही होने वाला है। जिन्हें सरकारी खर्चे पर ट्रेनिंग देकर इंडस्ट्रियल हाउस सिक्योरिटी के तौर पर नौकरी देंगे।

उन्होंने मोदी से पूछा कि क्या अग्निवीर देश की रक्षा कर पाएगा? अग्निवीरों को किसी भी स्वतंत्र, संवेदनशील या कठिन स्थान पर अकेले तैनात नहीं किया जा सकता। सेना में देश के लिए शहीद होने पर भी शहादत में भेदभाव किया जाता है। अग्निवीर को उन सभी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा जो सैनिकों को 15 वर्षों तक नियमित आधार पर मिलती थीं, पूर्ण वेतन पेंशन, पूर्व सैनिक का दर्जा, बच्चों के परिवार के लिए चिकित्सा सुविधाएं, शिक्षा और अन्य सुविधाएं।

यह भी पढ़ेंः-स्वाति मालीवाल मामले में NCW ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

युवाओं को गुमराह करने का आरोप

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का राष्ट्रवाद और देशभक्ति सब झूठा है। पीएम मोदी सेना को दिए जाने वाले फंड पर भी झूठ बोल रहे हैं। सेना को दिए गए फंड पर मोदी ने 2015 में कहा था कि उन्होंने 5300 करोड़ रुपए दिए, उसके बाद राजस्थान में चुनाव के दौरान कहा कि सेना को 70 हजार करोड़ रुपए दिए, उसके बाद 2 महीने पहले उन्होंने रेवाड़ी में कहते हैं कि एक लाख करोड़ रुपये दिये गये और दो दिन में पहले बाजार में कहा गया कि 1.25 लाख करोड़ रुपये दिये गये। वे दिन-ब-दिन कैसे झूठ बोलते हैं, यह अब जगजाहिर हो गया है। उनकी झूठी बातें देश के जवानों को भी गुमराह कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)