Home उत्तर प्रदेश Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, नोएडा-गाजियाबाद में चेकिंग...

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, नोएडा-गाजियाबाद में चेकिंग अभियान तेज

checking-in-Noida-Ghaziabad

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली बॉर्डर से सटे नोएडा और गाजियाबाद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मालवाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यह प्रतिबंध 26 जनवरी की रात 10 बजे तक लागू रहेगा।

Republic Day 2025: यूपी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

25 जनवरी की सुबह से ही नोएडा के चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर और गाजियाबाद के आनंद विहार और यूपी गेट बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गाजियाबाद के थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 26 जनवरी को लेकर ओयो होटल और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया है। अभियान के दौरान पुलिस ने ओयो होटल में ठहरने वाले लोगों का रिकॉर्ड चेक किया और रेलवे स्टेशन पर भी संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।

Republic Day 2025: भीड़भाड़ इलाके में लगातार हो रही चेकिंग

इस मौके पर एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा ओयो होटल, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो। वहीं, नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर सुबह से ही पुलिस बल तैनात है और मालवाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः- Republic Day के मौके पर सम्मानित होंगे यूपी के 279 पुलिस अफसर

इसके साथ ही पुलिस नोएडा के डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल के साथ ही भीड़भाड़ वाले सेक्टर 18 मार्केट समेत अन्य जगहों पर भी लगातार चेकिंग कर रही है। पुलिस टीम के साथ ही डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की टीम भी इन सभी जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस कई दिनों से लगातार अलग-अलग इलाकों में पैदल गश्त कर चेकिंग कर रही है, इसके साथ ही संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version