Republic Day 2025: पंचायती राज मंत्रालय (MoPR) ने 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए 600 से अधिक पंचायत सदस्यों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। इन विशेष अतिथियों का चयन उनकी संबंधित पंचायतों में प्रमुख योजनाओं के तहत लाभार्थियों के पूर्ण होने पर उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया है।
इन योजनाओं में हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री पोषण योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना आदि शामिल हैं।
Republic Day 2025: सभी सम्मानित पंचायत सदस्य भी होंगे शामिल
इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सम्मानित पंचायत सदस्य भी शामिल हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जल एवं स्वच्छता, जलवायु कार्रवाई जैसे प्रमुख विकासात्मक क्षेत्रों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। गणतंत्र दिवस पर विशेष रूप से आमंत्रित पंचायत सदस्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ परेड की भव्यता देखेंगे, जो उनके कार्यक्षेत्र से कर्तव्य पथ तक की यात्रा का प्रतीक है। इन पंचायत सदस्यों को सम्मानित करने के लिए गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानी 25 जनवरी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः- Republic Day 2025: राष्ट्रपति मुर्मू गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर को राष्ट्र को संबोधित करेंगी
Republic Day 2025: समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में ‘ग्रामोदय संकल्प’ पत्रिका के 15वें अंक का विमोचन, पंचायत सदस्यों का अभिनंदन और संविधान दिवस-2024 पर पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘अपना संविधान जानें’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान करना शामिल होगा। इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह, पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, पंचायती राज सचिव विवेक भारद्वाज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।