Republic Day 2024: वाराणसीः घने कोहरे और सर्द मौसम के बीच काशीपुराधिपति की नगरी में 75वें गणतंत्र दिवस पर पूरी धूमधाम के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। देशभक्ति की बसंती बयार और तिरंगे माहौल माहौल सर्द मौसम पर भारी पड़ गई।
Republic Day 2024: पूरे जनपद में आजादी का जश्न
पूरे जनपद में जश्ने आजादी का प्रतीक गणतंत्र दिवस पूरे शानो-शौकत के साथ मनाया जा रहा है। जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल में जगह-जगह, गांव-कस्बा,तहसील के साथ शहर के प्रमुख चौराहों-तिराहों सहित सरकारी, भवन, स्कूल, कालेज, काशी पत्रकार संघ,अर्ध सरकारी कार्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, उदय प्रताप महाविद्यालय,सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिश्चन्द्र पीजी कालेज,आर्य महिला पी.जी.कालेज, बसन्त कालेज,बनारस रेल इंजन कारखाना परिसर,अग्रसेन कन्या पी.जी. कोलज सहित शहर में विभिन्न जगहों पर तिरंगा फहराया गया।
Republic Day 2024:- कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति का शौर्य प्रदर्शन, दुनिया देख रही भारत की ताकत
इस दौरान राष्ट्रगान के साथ देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का इस देश का यारों क्या कहना की गूंज फिजाओं में रही। मण्डलीय कार्यालय पर कमिश्नर कौशल राज शर्मा,विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, बरेका में महाप्रबंधक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
पुलिस लाइन में आयोजित किया गया भव्य समारोह
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद आकर्षक गार्ड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इसी क्रम में एडीजी जोन ने जोन कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान में उल्लिखित संकल्पों की शपथ दिलाई गई।
75वें गणतंत्र दिवस पर सुबह 8.30 बजे वाराणसी विकास प्राधिकरण परिसर में उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने संयुक्त सचिव परमानंद यादव, नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधिशाषी अभियंता की मौजूदगी में तिरंगा फहराया। इसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया।
इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कर्तव्यनिष्ठा से नियमों का पालन करने तथा अपनी सेवाओं से आमजन को यथासंभव लाभान्वित करने का संकल्प लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)