Home उत्तर प्रदेश Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, ऐतिहासिक...

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, ऐतिहासिक इमारतों की बढ़ाई गई सुरक्षा

Republic Day 2024, लखनऊः गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या जिले को येलो और रेड जोन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं। पुलिस मुख्यालय में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी के मद्देनजर पूरे राज्य को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है।

ऐतिहासिक इमारतों और स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा

अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, मथुरा समेत सभी जिलों में ऐतिहासिक इमारतों और स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है। रामलला के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। पूरे परिसर और आसपास के इलाकों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। एटीएस और एसटीएफ की टीमें तैनात हैं।

ये भी पढ़ें..Weather Update: कड़ाके की ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, उत्तर भारत में जारी रहेगा शीतलहर का सितम

एनएसजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। केवल आसपास खड़े वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है, किसी भी निजी वाहन को अनुमति नहीं है। अयोध्या में करीब 13 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं। 10 हजार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। 26 कंपनी पीएसी और सात कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टीमें तैनात हैं।

डीजीपी कंट्रोल रूम से होगी पूरे प्रदेश में निगरानी

डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश में निगरानी रखी जा रही है। साथ ही जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस कमिश्नर और पुलिस कप्तानों को अपने-अपने जिलों सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर चेकिंग की जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version