Home उत्तर प्रदेश UPPSC Protest: प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत, एक ही दिन होगी UPPSC...

UPPSC Protest: प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत, एक ही दिन होगी UPPSC Pre परीक्षा

UPPSC-Protest-in-Prayagraj

UPPSC Protest : प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यूपीपीएससी ने छात्रों की मांगें मान ली हैं। अब  PCS और RO/ARO की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके साथ ही अब PCS की परीक्षा एक ही पाली में होगी। इतना ही नहीं आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। साथ ही जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें रिहा किया जा रहा है।

आयोग के अध्यक्ष संजय श्री नेत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया। प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांगों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UPPSC को छात्रों से संवाद और समन्वय कर आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए थे। इसके बाद UPPSC ने यह फैसला लिया है। अब पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 एक ही दिन में कराई जाएगी। इस फैसले से चार दिनों से आंदोलन कर रहे छात्रों में खुशी की लहर है, लेकिन 7-8 दिसंबर की परीक्षा तिथि बदली जाएगी या नहीं, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है।

UPPSC Protest : चार दिन से चल रहा छात्रों का प्रदर्शन

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कार्यालय के बाहर पिछले चार दिनों से बड़ी संख्या में छात्र UPPSC की परीक्षा आयोजित करने के तरीके के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। वे वन डे वन शिफ्ट में परीक्षा की मांग पर अड़े थे। फिलहाल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उनकी मांग नहीं मानी है।

दरअसल अभ्यर्थियों ने चौथे दिन गुरुवार को भी जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों अभ्यर्थी आयोग के बाहर एकत्र हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। प्रयागराज पुलिस ने धरने पर बैठे कुछ छात्रों को हिरासत में लिया, जिससे छात्रों और पुलिस के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई। छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी और जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने अराजकता फैलाने के आरोप में छात्रों को हिरासत में लिया। इस बीच गुरुवार सुबह पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ अभ्यर्थियों को जबरन उठा लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

दरअसल UPPSC ने पहले ही दोनों परीक्षाएं- UP PCS और RO/ARO दो दिन में दो शिफ्ट में कराने का फैसला किया है। जिसके खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे है। अभ्यर्थी वन डे वन शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। इसी के चलते अभ्यर्थियों ने चौथे दिन गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया।

धरने पर बैठे एक छात्र ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की। एक प्रदर्शनकारी ने यह भी बताया कि सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी कुछ छात्रों को जबरन घसीट कर ले गए। पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया, जबकि बुधवार शाम को भी पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया था। पुलिस इन सभी 11 छात्रों के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में कार्रवाई कर रही है।

धरना स्थल को तीनों तरफ से किया गया सील

इसके अलावा प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर धरना स्थल को पुलिस ने तीनों तरफ से सील कर दिया है, ताकि कोई अंदर न घुस सके। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों के प्रदर्शन के बीच कुछ बाहरी लोग घुस आए हैं। ऐसे में पुलिस ने इन बाहरी लोगों में से तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ेंः- UPPSC के फैसले के खिलाफ प्रयागराज में छात्रों का भारी हंगामा, पुलिस ने कई अभ्यर्थियों हिरासत में लिया

डीएम ने छात्रों को समझाने का किया प्रयास

प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और आयोग के सचिव अशोक कुमार समेत कुछ अन्य अधिकारी कल रात छात्रों से बात करने लोक सेवा आयोग के गेट नंबर दो पर पहुंचे थे। डीएम ने करीब आधे घंटे तक छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद बात नहीं बनी।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग ने UP PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 और RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 2023 की परीक्षाएं दो दिन, दो पालियों में कराने का फैसला किया है। आयोग के इस फैसले के खिलाफ यूपी के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग (UPPCS) के बाहर सोमवार से 20 हजार से ज्यादा प्रतियोगी छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि आयोग सभी परीक्षाएं एक ही दिन में कराए, ताकि अभ्यर्थियों को कई दिनों के तनाव और इंतजार से मुक्ति मिल सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version