भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में सोमवार से जी-20 के अंतर्गत थिंक टी 20 की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। बैठक में शामिल होने भोपाल आए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चाय पर चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने वैचारिक सत्र के समापन के बाद कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में डेलिगेट्स से भेंट एवं बातचीत की।
मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान नीति आयोग भारत सरकार के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, मध्यप्रदेश नीति आयोग के उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी और जी-20 देशों से आए डेलीगेट्स उपस्थित थे। डेलीगेट्स ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह की साज-सज्जा और भवन के कलात्मक स्वरूप की सराहना की।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने अग्निवीरों के पहले बैच को किया सम्बोधित, जवानों…
इससे पहले नीति आयोग, नई दिल्ली के उपाध्यक्ष सुमन बेरी सोमवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर राज्य नीति आयोग एवं अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी और जी-20 के अंतर्गत थिंक 20 की बैठक में भोपाल आए विभिन्न देशों के डेलीगेट्स भी साथ थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)