मुरादाबाद-बरेली रेलखंड पर 12 घंटे बाधित रहा ट्रैफिक, 18 ट्रेनें निरस्त

9

train-line.-moradabad

मुरादाबाद : मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद-बरेली रेल खंड के कटघर-दलपतपुर स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 1135 के 7 स्पैन के गर्डर को हटाकर रविवार को ब्लास्ट ट्रैक बनाया गया और क्षतिग्रस्त बेड ब्लॉक को बदलकर शेष 3 स्पैन की केंद्रीकृत मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया। इस काम के लिए मुख्यालय से साढ़े 12 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस काम के चलते मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 7 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। कई ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया। पुल संख्या 1135 पर पिछले तीन साल से प्रतिबंधित गति सीमा के साथ ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। इस काम के पूरा होने के बाद अब यात्री और मालगाड़ियां अपनी पूरी रफ्तार से चल सकेंगी, जिससे यात्रा में लगने वाले समय की बचत होगी और यात्रियों का सफर सुगम होगा। इस कार्य को पूरा करने में पुल विभाग और टीआरडी विभाग द्वारा इंजीनियरिंग विभाग की सहायता की गई।

ये भी पढ़ें..बिजली संकट पर बरसे अखिलेश यादव, कहा-भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के चलते जनता परेशान

कार्य स्थल का निरीक्षण करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक (संचालन) राकेश सिंह ने कार्यरत कर्मचारियों को कार्य करते समय सावधानी बरतने के निर्देश दिए. यह कार्य विगत 33 वर्षों से लम्बित था, जिसे आज अभियांत्रिकी विभाग, सेतु विभाग एवं टी.आर.डी. के सहयोग से वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) परितोष गौतम एवं वरिष्ठ मंडल अभियंता (मुख्यालय) दुष्यंत सिंह के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)