51 हजार दीपों से जगमगाया रेणुका छठ घाट

35

ओबरा/सोनभद्र: सामाजिक प्रगति परिषद के तत्वाधान में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष में रेणुका छठ घाट सेक्टर 3 पर भव्य देव दीपावली महापर्व का आयोजन किया गया। महापर्व में मां रेणुका की महाआरती काशी के आचार्यों के कर कमलों द्वारा पूरे विधि विधान से किया गया, घंटों चले महाआरती के दौरान श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इसके उपरांत विभिन्न संदेशवाहक रंगोलियां को पूरे रेणुका घाट परिसर पर उकेरने का काम करने वाले बच्चों को अतिथि के तौर पर उपस्थित गुरमा जेल के अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रोत्साहित किया।

रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक चंदन कुमार चित्रकार के द्वारा प्रथम स्थान ओम नमः शिवाय ग्रुप, द्वितीय स्थान मॉडन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व तृतीय स्थान किड्स केयर इंग्लिश स्कूल के प्रतियोगियों को दिया गया। कला आकृतियों एवं 51000 दीपों की रोशनी देखते ही बन रही थी, मानो जैसे आकाश से धरती पर देवों का आगमन रेणुका छठ घाट पर हो रहा हो। ऐसे विहंग दृश्य के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु। तत्पश्चात आगंतुक अतिथिगणों को एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजीव कुमार गौड़ का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया एवं मंत्री श्री गौड ने सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए मां रेणुका के घाट को भक्तिमय वातावरण में तब्दील करने को लेकर संस्था के परिश्रम को सराहा। साथ ही दीपदान की परंपरा को अनवरत रखने के लिए सभी श्रद्धालुओं को संकल्पित कराया।

ये भी पढ़ें-केरल: सीएम ने 16 भारतीय नाविकों के मामले पर पीएम मोदी…

देव दीपावली महापर्व के आयोजन के दौरान कार्यक्रमों की प्रमुख श्रृंखला में सम्मिलित सांस्कृतिक प्रस्तुति भोजपुरी की सुपरस्टार गायिका शिल्पी राज एवं विजय चौहान के द्वारा दिया गया। जिसमें गायिका शिल्पी राज के द्वारा तमाम चर्चित गानों के प्रस्तुति के दौरान हजारों लोग झूमते नाचते नजर आए। कार्यक्रम की मेला अध्यक्ष एवं नगर पंचायत ओबरा की चेयरमैन प्राणमति देवी का आयोजकों एवं कार्यक्रम प्रमुख सुशील मिश्रा संग्राम ने नियुक्त रूप से सम्मानित कर आभार प्रकट किया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्राणमति देवी के द्वारा भोजपुरी कलाकार शिल्पी राज एवं विजय चौहान को सम्मानित किया गया।

महापर्व के दौरान अतिथि दीर्घा में कार्यक्रम आयोजक संस्था के संरक्षक पूर्व विधान परिषद सदस्य जय प्रकाश चतुर्वेदी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र भाई पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश सिंह पटेल,  रमाशंकर द्ववेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रंजना सिंह, जिला मंत्री कन्हैयालाल जयसवाल, अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु, योगाचार्य अजय पाठक, पवन मिश्रा, शिवनाथ जयसवाल, विजय पटेल, अरुण चौबे, विकास पटेल, जेलर जेपी दुबे, परियोजना के अधीक्षण अभियंता एके राय, सिक्योरिटी इंचार्ज शिवजी गिरी, संजीव मालवीय, संतोष सिंह पटेल, रामजतन, संजय कनौजिया इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद सोनी ने एवं संचालन समीर माली ने किया।

रिपोर्ट- अरविंद गुप्ता, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें