प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

अतीक-अशरफ के हत्यारोपियों की 14 दिन बढ़ी रिमांड, तीन जुलाई को होगी अगली सुनवाई

atiq-ashraf-murder-case प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ हत्याकांड में मंगलवार को प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। हत्यारोपी लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद तीनों आरोपियों की रिमांड 14 दिन और बढ़ा दी है। अब इस मामले की सुनवाई 3 जुलाई को होगी। एसआईटी ने तीनों शूटरों की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाने की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अब तीन जुलाई तक तीनों प्रतापगढ़ जेल में न्यायिक हिरासत में रहेंगे। एसआईटी इससे पहले प्रतापगढ़ जेल में तीनों से पूछताछ कर चुकी है। बताया जा रहा है कि जून के आखिरी हफ्ते में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। इसके बाद सुनवाई शुरू होगी और आरोप तय किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को काल्विन अस्पताल में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में प्रयुक्त हथियारों की फॉरेंसिक जांच व एफएसएल रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि हत्या जिगाना पिस्टल से की गई है। ये भी पढ़ें..सवालों के घेरे में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल, कैदियों की ‘सुविधाओं’... साजिश रचने का मुख्य आरोपी सनी को माना जा रहा है। क्योंकि सनी सिंह का बयान आया था कि उसने माफिया डॉन बनने के लिए मर्डर किया था। इसके पीछे किसी और का हाथ नहीं है। सवाल यह भी है कि तीनों की साजिश में शामिल और कौन लोग हैं। कैसे इन तीनों ने बिना किसी प्लानिंग के अतीक और अशरफ को मार डाला। शुरुआती बयान में सनी सिंह ने कहा था कि उसे किसी ने नहीं भेजा और न ही उसने अतीक और अशरफ को किसी के कहने पर मारा। पुलिस सूत्रों की मानें तो तीनों का बयान भ्रामक है। इस हत्याकांड के पीछे कोई न कोई बड़ा चेहरा है, जिसका पर्दाफाश करने के लिए एसआईटी अब दोबारा पूछताछ की तैयारी कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)