Featured आस्था

Surya Puja: रविवार को उगते हुए सूरज को दें अर्घ्य, दूर हो जाएंगे जीवन के सारें कष्ट

Surya Puja: आज रविवार और साल 2023 का आखिरी दिन है। रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है ऐसा कहा जाता है कि, आज के दिन सूर्य देव की पूजा करने से शुभ फल मिलता है। इस दिन सूर्य देव को जल देना, उनकी आराधना करना और व्रत करने से जीवन के कई बड़े कष्ट दूर हो जाते हैं। रविवार की पूजा का काफी विशेष महत्व है।

रविवार को करें ये उपाय

इस दिन सुबह भोर में उठकर स्नान करें और सबसे पहले भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दें। इसी के साथ इस बात का खास ध्यान रखें कि अर्घ्य देते समय जल में रोली, लाल फूल, अक्षत, शक्कर और चंदन जरूर मिलाए। ये भी पढ़ें: Breakfast Recipe: नाश्ते में बनाएं साबूदाना के अप्पे, झटपट बन जाएगी आसान रेसिपी इसके बाद मंदिर में दीया जलाएं और सूर्य देव का ध्यान करें। इसके साथ ही मंत्र— 'ॐ सूर्याय नमः' का जाप करें। ऐसा कहा जाता है कि सूर्य देव को हर दिन जल देने से आपके सभी बिगड़े काम बन जाएंगे और अटके हुए काम पूरे होंगे। इसके अलावा रविवार के दिन आदितय स्त्रोत का पाठ करें। ऐसा करने से आपका जीवन खुशहाल होगा और घर में सुख समृद्धि आएगी। सूर्य देव को जल या अर्घ्य सूर्योदय होने के 1 घंटे के अंदर ही दें। ऐसा कहा जाता है कि, इस दौरान सूर्य देव शीतल स्वभाव में होते हैं। इसके बाद जब सूर्य देव की रोशनी तेज हो जाती है उस वक्त अर्घ्य देना फलदायी नहीं माना जाता है। अपने जीवन में सुख समृद्धि, धन और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार के दिन व्रत करें। ऐसा कहा जाता है कि किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए रविवार को व्रत जरूर करें। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)