Tuesday, March 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसमुद्र तटीय किसानों को राहत, खोपरा (नारियल) के एमएसपी में बढ़ोतरी

समुद्र तटीय किसानों को राहत, खोपरा (नारियल) के एमएसपी में बढ़ोतरी

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने तटीय इलाकों के किसानों को लाभ देते हुए खोपरा (नारियल) के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के दामों में बढ़ोतरी की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि खोपरा (नारियल) के एमएसपी में बढ़ोतरी की गयी है। मिलिंग खोपरा के दामों में 375 से ज्यादा की बढ़ोतरी कर इसे 9960 से बढ़ाकर 10,335 रुपए कर दिया गया है। इसका लागत मूल्य 6850 रुपए है। यानि केंद्र सरकार ने स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के अनुरूप लागत से 52 फीसदी अधिक दाम दिये हैं।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी बोले- ‘विनम्रता से आप दुनिया हिला सकते हैं’

साथ ही बाल खोपरा के दामों में 300 रुपये की वृद्धि की है। यह अब 10600 रुपये कर दिया गया है। इस पर 6805 रुपए लागत आती है, यानि एमएसपी लागत से 55 प्रतिशत दी जा रही है। इससे समुद्र तटीय 12 राज्यों के किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि एमएसपी से बाजार में भी क्रय मूल्य बढ़ता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें