सूखे अनाज की सीमा बढ़ाने से मिली राहत, बोले हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल

25

चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने सूखे और टुकड़े अनाज की सीमा छह फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी है, जिससे किसानों और व्यापारियों दोनों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फसल क्षति के आंकलन का कार्य पूरा कर लिया गया है।

मंत्री ने कैथल की नवीन अनाज मण्डी में गेहूँ उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि गेहूँ उठाव का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है. उन्होंने कहा, सभी मंडियों से 43 फीसदी गेहूं का उठाव हो चुका है। इस संबंध में पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को पहले ही दिए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-सीएम का बड़ा ऐलान, अब राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयारी के लिए मिलेगा 16 हजार मासिक वजीफा

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं का उठान समय पर और सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही व्यापारियों की शेड बनवाने की मांग भी जल्द पूरी की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)