दिन में तापमान बढ़ने से ठंड से मिली राहत, रात में ठिठुरन ने बढ़ाईं मुश्किलें

31

धमतरी: पिछले सप्ताहभर से खराब मौसम के चलते तापमान में गिरावट आ गई थी। ठंड बढ़ने के साथ ठिठुरन बढ़ गई थी, इससे हर वर्ग ठिठुरने लगे थे। अब मौसम खुलने के साथ लोगों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल दिन में ठिठुरन कम हो गई है, लेकिन रात में ठिठुरन व ठंड बनी हुई है।

अंचल में शीतलहर व खराब मौसम के चलते पिछले सप्ताहभर से दिन का तापमान 25 से 26 डिग्री बना हुआ था। ऐसे में ठंडी हवाओं के साथ वातावरण में ठिठुरन बनी हुई थी, लेकिन 11 जनवरी को मौसम खुलने के साथ दिन का अधिकतम तापमान बढ़कर 28 डिग्री हो गया। दिन के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है, इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। दिन में जो ठिठुरन की स्थिति बनी हुई थी, वह फिलहाल नहीं है, लेकिन शाम होने के बाद अधिक ठंड व ठिठुरन बनी हुई है। शाम होते ही शहर व ग्रामीण अंचल के चौक-चौराहों पर अलाव जल ही रहा है। लोग शाम होने के बाद गर्म कपड़ों से ढक जाते हैं। ठंड के चलते शाम होने के बाद शहर व गांवों की सड़कों पर सन्नाटा पसरने का सिलसिला जारी है। ठंड से बचने हर कोई कोशिश में है।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी, संस्कृति मंत्री ने लिया स्थान का…

दलहन-तिलहन को राहत –

जिले में इस साल किसानों के खेतों पर रबी दलहन-तिलहन फसल करीब 50 हजार हेक्टेयर पर लगा हुआ है। जिसमें गेहूं, लघु धान्य, चना, मूंग, उड़द, कुल्थी, तिवड़ा, सरसो समेत साग-सब्जी शामिल है। बादल वाला मौसम खत्म होने के बाद अब धूप खिलने के साथ इनके पौधों में तेजी से विकास होंगे। पौधा बनने के बाद जल्द ही अब तिवड़ा व अन्य दलहन-तिलहन में फूल व फल लगना शुरू हो जाएगा, इसका किसानों को बेसब्री से इंतजार है। धूप खिलने से कीट-प्रकोप से भी राहत मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)