नई दिल्लीः किसी भी रिश्ते को जिंदगी भर निभाने के लिए कई तरह के समझौते करने पड़ते हैं। हर रिश्ते में विश्वास और एक गर्माहट का बने रहना बेहद जरूरी होता है। जिन रिश्तों में इन चीजों की कमी होती है वह रिश्ते ज्यादा दिनों तक नही टिक पाते हैं। यदि आप भी अपने रिश्ते को जिंदगी भर निभाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे के लिए सम्मान की भावना का होना बेहद जरूरी होता है। यदि आप अपने पार्टनर का सम्मान करते हैं और उनकी बातों को अहमियत देते हैं तो आपके रिश्ता हमेशा तरोताजा ही बना रहेगा। आपको अपने किसी भी डिसीजन में अपने पार्टनर की राय को सर्वोपरि मानना चाहिए साथ ही उसकी रूचियों का भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
रिश्ते में गर्माहट बनाये रखने को एक-दूसरे के साथ समय बिताना भी बेहद जरूरी है। दुख हो या सुख अपने पार्टनर का साथ दोनों ही परिस्थितियों में देना चाहिए। यदि आपका अपने पार्टनर से किसी बात पर विवाद भी हो जाए तो भी आपको समय निकाल कर अपनी बात को रखना चाहिए और उन्हें सहज महसूस कराना चाहिए। इसके साथ ही यदि आप अपने रिश्ते को गंभीरता के साथ पूरी जिंदगी निभाना चाहते हैं तो आपको अपनी परेशानियों को अपने पार्टनर के साथ शेयर करना चाहिए और उससे अपने मन के विचार भी व्यक्त करना चाहिए। इससे आप और आपके पार्टनर के बीच बाॅन्डिंग मजबूत होगी और आप एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझ पायेंगे।
आप जब अपनी कोई परेशानी अपने पार्टनर से शेयर करते हैं तो आपके पार्टनर के मन में आपके लिए विश्वास बढ़ेगा और वह आपकी केयर भी ज्यादा करेंगे। इसके साथ ही अपने पार्टनर की अपने जीवन में अहमियत को समझें। यदि किसी कारणवश आपका पार्टनर कभी आपके साथ गलत व्यवहार करें या किसी बात पर वाद-विवाद हो जाए तो आपको भी उसी तरह का व्यवहार नही करना चाहिए। बल्कि आपको अपने पार्टनर की मनोदशा को समझते हुए उसे सही राह दिखाना चाहिए और उसी समस्या का समाधान भी बताना चाहिए। कभी-कभी यदि आपके पार्टनर आपको कुछ कहें तो आपको सुन भी लेना चाहिए। इससे आपके पार्टनर के मन में आपके प्रति विश्वास, स्नेह और भी बढ़ेगा।