Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeलाइफस्टाइलRelationship: ऑफिस में टॉक्सिक बॉस से हैं परेशान... तो मददगार साबित हो...

Relationship: ऑफिस में टॉक्सिक बॉस से हैं परेशान… तो मददगार साबित हो सकते हैं ये तरीके

Relationship: ऑफिस का माहौल अगर अच्छा हो ता काम में ज्यादा मन लगता है, लेकिन उस जगह काम करना मुश्किल हो जाता है जहां पर माहौल अच्छा ना हो। ऑफिस का माहौल तय करने में आपके साथी कर्मचारी और बॉस का बहुत बड़ा रोल होता है। ये कहा जा सकता है कि, एक पल के लिए बत्तमीज और चापलूस कलीग्स को फिर भी झेला जा सकता है लेकिन अगर बाॅस टाॅक्सिक हो तो काम करना बेहद मुश्किल है। टाॅक्सिक बाॅस आपको परेशान करते रहते हैं जो आपके काम और करियर में बाधा बनते हैं और अक्सर आपके आस पास नकारात्मकता बनी रहती हैं। अगर आपके बाॅस जरूरत से ज्यादा टाॅक्सिक हो तो इससे निपटने के तरीके जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

समझदारी से पेश आए

टाॅक्सिक बाॅस के साथ हमेशा समझदारी से पेश आए और काम करने से लेकर आने जाने तक हर एक चीज के लिए लिमिट तय करें। लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखे कि कम्युनिकेशन गैप न हो, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो इससे परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। अपने काम के प्रति हमेशा ईमानदार रहें और उन्हें आप पर उंगली उठाने का मौका ही न मिले। इसलिए अपने काम को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें।

ED के चौथे समन पर भी पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, पत्र लिख बताई ये बड़ी वजह

डांट को दिल पर न लेकर मौके की तरह देखें

अगर आपका बाॅस काम में गलती निकालकर आपको बार बार डांटता रहता है तो कुछ नकारात्मक और रिजाइन करने की सोचने के बजाए उसे अवसर के रूप में लें। उनकी डांट बेबुनियाद है तो जानें दें लेकिन अगर कुछ समझाने के लिए डांट रहे हैं तो उसे स्वीकार करें और नजरअंदाज बिल्कुल न करें। ये कहा जा सकता है कि छोटी मोटी डांट से आपको काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

गॉसिप से रहें दूर 

बेशक आपका बाॅस आपके काम की तारीफ नहीं करता है, फिर आपने चाहे कितना ही अच्छा काम क्यों न किया हो। लेकिन आपको ऑफिस गाॅसिप से दूर ही रहना है। कई बार ऐसा होता है कि हम अंजाने में बाॅस के लिए अपने साथी कर्मचारी से कुछ ऐसा बोल हैं जो उन तक पहुंच जाती है, इससे स्थिति और खराब हो जाती है। इसलिए ऑफिस में गाॅसिप से हमेशा खुद को दूर रखना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें