Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार तड़के हुए जानलेवा हमले के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कानून व्यवस्था पर चर्चा छिड़ गई है। इस हमले में सैफ घायल हो गए हैं और उनकी कई सर्जरी हो चुकी हैं। वह फिलहाल अस्पताल में हैं। इस बीच, अभिनेता शाहरुख खान के घर मन्नत की दीवार के बाहर सीढ़ी लगाकर अंदर झांकने वाले एक अज्ञात व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है।
Saif Ali Khan पर हुए हमले से दो दिन पहले ही थी रेकी
यह वीडियो 14 जनवरी यानी सैफ अली खान पर हुए हमले से दो दिन पहले का है, जो अभिनेता के घर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इस वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति बॉलीवुड सुपरस्टार के घर की दीवार के बाहर से सीढ़ी लगाकर अंदर झांकने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, दीवार पर लगे कंटीले तारों की वजह से वह बड़ी सावधानी से दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। जैसे ही वह व्यक्ति अंदर झांकता है, बंगले के अंदर मौजूद कुत्ते भौंकने लगते हैं। इस पर घर की सुरक्षा में लगे गार्ड सतर्क हो जाते हैं।
Saif Ali Khan: उसी बांद्रा इलाके में शाहरुख का घर
जब गार्ड बाहर जाकर देखते हैं तो वह व्यक्ति भाग जाता है, लेकिन उन्हें सीढ़ियां मिल जाती हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस घटना के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि शाहरुख खान का बंगला भी उसी बांद्रा इलाके में है, जहां सैफ अली खान पर उनके घर के अंदर हमला किया गया था।
ये भी पढ़ेंः- Saif Ali Khan attack: मुंबई पुलिस ने सैफ के घर से बरामद की पुरानी तलवार
करीब 35 टीमें आरोपी की तलाश में लगी
गौरतलब है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस 60 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पकड़ नहीं पाई है। मुंबई पुलिस की करीब 35 टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं, जो बांद्रा रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर निगरानी रख रही हैं। पुलिस को इस मामले में उस व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज के अलावा कुछ नहीं मिला है। पुलिस ने बांद्रा इलाके में 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें सैफ अली खान के परिचित भी शामिल हैं।