spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़न्यायालयों में 19 जुलाई से शुरू होगी नियमित सुनवाई  

न्यायालयों में 19 जुलाई से शुरू होगी नियमित सुनवाई  

रायपुर: कोरोना संक्रमण काल के चलते लॉकडाउन के समय से ही राज्य के बंद सभी न्यायालयों के दरवाजे 19 जुलाई से खुल जाएंगे। उच्च न्यायालय ने आदेश देते हुए कहा कि अब कोविड की स्थिति थोड़ी संभली है इसलिए राज्य के सभी न्यायालयों को खोला जाये । इसके पहले कोरोना संक्रमण के कारण कोर्ट में सुनवाई नहीं हो रही थी। आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होती थी। अब कोर्ट के इस आदेश के बाद लोगों को पेंडिंग मामलों में की सुनवाई हो सकेगी।

अधिसूचना के अनुसार जिला और सत्र न्यायाधीश, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, न्यायाधीश वाणिज्यिक न्यायालय, विशेष न्यायाधीश (एससी / एसटी), सदस्य न्यायाधीश (औद्योगिक न्यायालय), न्यायाधीश (श्रम न्यायालय) को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है कि न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले सभी लोग शारीरिक दूरी के मानदंडों और अन्य सुरक्षा प्रोटोकाल पर विशेष ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें- पीएम ने वाराणसी को दी 1475 करोड़ की सौगात, बोले-काशी ने दिखा दिया कि वह रुकती नहीं

आदेश में यह भी कहा है कि किसी न्यायालय व आसपास के परिसर में कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है या फिर लाकडाउन की स्थिति निर्मित होती है तो संबंधित न्यायाधीश अपने विवेकाधिका का उपयोग करते हुए व्यवस्था बना सकते हैं और कोर्ट बंद कर सकते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें