Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशप्रदेश में कोरोना के मामलों में आयी कमी, 77 नये संक्रमित मिले

प्रदेश में कोरोना के मामलों में आयी कमी, 77 नये संक्रमित मिले

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 77 नये मामले सामने आये हैं। इसी दौरान 134 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। राज्य में एक बार फिर नये मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक हो गई है। प्रदेश में कोरोना के केस में निरन्तर कमी आ रही है। सभी नागरिकों से अपील की गयी है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,025 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर अब कन्टेनमेंट जोन की संख्या 873 है, जिनमें केवल 1,925 कोरोना पाॅजिटिव लोग हैं। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,25,550 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं अब तक कुल 3,16,31,238 सैम्पल की जांच की गयी है।

यह भी पढ़ें-विधानसभा में सीएम योगी ने ली चुटकी, कहा-सदन को हलवा नहीं…

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,93,035 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,769 क्षेत्रों में 5,12,080 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,88,921 घरों के 15,28,97,331 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें