Home देश बड़ी राहतः राशन की दुकानों पर सस्ता हुआ सरसों का तेल, जानें...

बड़ी राहतः राशन की दुकानों पर सस्ता हुआ सरसों का तेल, जानें नए दाम

mustard-oil-price

शिमला : राज्य सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न रियायती दर पर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए उचित मूल्य की दुकानों पर 110 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल (mustard oil price in himachal pradesh) उपलब्ध कराने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सुक्खू ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को अब सरसों का तेल (mustard oil price in himachal pradesh) पहले की तुलना में करीब 37 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगाउन्होंने कहा कि जून 2023 से पहले गरीबी रेखा से नीचे के हितग्राहियों को 142 रुपये प्रति लीटर की दर से और गरीबी रेखा से ऊपर के हितग्राहियों को 147 रुपये प्रति लीटर की दर से सरसों का तेल (mustard oil price in himachal pradesh) मिल रहा था मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है इस दिशा में लगातार सकारात्मक सोच के साथ जन हितैषी निर्णय लिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Shimla: चिरगांव जा रही HRTC की बस का ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे 40 यात्री

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाए। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 19 लाख 74 हजार 790 राशन कार्ड धारक हैं, जिन्हें 5197 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से विभिन्न खाद्यान्न रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version