Chhattisgarh: राज्य में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त

25
red-alert-issued-for-heavy-rain-

Chhattisgarh, रायपुरः छत्तीसगढ़ में सोमवार से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के 6 जिलों बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

पड़ोसी राज्यों से टूटा संपर्क

मंगलवार सुबह भी राजधानी रायपुर में बारिश जारी है। बस्तर संभाग के लगभग सभी जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुकमा कलेक्टर हरीश एस ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। बस्तर संभाग में नदी-नालों में बाढ़ आने से दक्षिण बस्तर का पड़ोसी राज्य ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से सड़क संपर्क टूट गया है। रेलवे ने दक्षिण बस्तर के किरंदुल जाने वाली दोनों पैसेंजर ट्रेनों किरंदुल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस और दंतेवाड़ा में पैसेंजर स्पेशल को 11 सितंबर तक रद्द करने का फैसला लिया है। बीजापुर जिले में नेशनल हाईवे 63 और 163 और सुकमा जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-30 जाम हैं। सैकड़ों वाहन सड़क पर फंसे हुए हैं।

लगातार बारिश से बढ़ा नदी का जलस्तर

सुकमा में बारिश के बाद शबरी नदी उफान पर है। छिंदगढ़ विकासखंड के चितलनार में बाढ़ के बाद बारिश से 20 से 25 मकान ढह गए। सभी प्रभावित लोगों को स्कूल और पंचायत भवन में रखा गया है। नारायणपुर में लगातार बारिश से मढ़ीन नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे अबूझमाड़ ओरछा और छोटेडोंगर को जोड़ने वाले पुल के करीब 10 फीट ऊपर पानी बह रहा है। वहीं जिला मुख्यालय को ओरछा विकासखंड के कोहकामेटा से जोड़ने वाली कोहकामेटा पुलिया की सड़क का एक छोर पानी के बहाव में बह गया है। इन इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल प्रदेशः राज्य के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी, इन जिलों अलर्ट घोषित

गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरा दबाव बना हुआ है। अगले 24 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगेबढ़ने और उत्तरी ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ तक पहुंचने की संभावना है। मानसून की द्रोणिका बीकानेर, सीकर, खजुराहो, बिलासपुर और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य तक समुद्र तल पर स्थित है। इसके प्रभाव से आज मंगलवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, बालोद, धमतरी और बीजापुर में भारी बारिश हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)