अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से जारी चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग में Biochemist के 13 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 8 अक्टूबर से किए जा सकेंगे। इसके लिए अंतिम तिथि 6 नवंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक है। शैक्षणिक योग्यता, श्रेणीवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया व अन्य जानकारी के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचना दी जाएगी। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगइन करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
बायोकेमिस्ट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री या संबंधित विषय में एम.एससी. की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, टेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए एम.एससी. या एम.ई./एम.टेक की डिग्री होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
कैसे होगा चयन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का चयन अगले चरण के लिए किया जाएगा। अंतिम चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
यह भी पढ़ेंः-सेना भर्ती रैली का परिणाम घोषित, अभ्यर्थी ऐसे चेक पाएंगे स्टेटस
एक बार में पूरा करना होगा रजिस्ट्रेशन
पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, माध्यमिक, समकक्ष परीक्षा व आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक आईडी प्रूफ का विवरण व दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है। लॉग इन करें और सिटीजन ऐप में उपलब्ध भर्ती का चयन करें तथा अपने वन-टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें। वन-टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, ओटीआर प्रोफाइल में कोई भी बदलाव करना संभव नहीं होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)