नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कुल 20 हजार, 799 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 12 हजार 297 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में इस दौरान 74 मरीजों की मौत हुई है। जबकि देश में 180 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 26 हजार 718 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 2.10 प्रतिशत हो गयी है।
पिछले 35 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 38 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख, 64 हजार, 458 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 31 लाख, 21 हजार 247 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 97.89 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 09 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 57 करोड़, 42 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें-लखीमपुर घटना: कड़ी सुरक्षा में हो रहा शवों का पोस्टमार्टम
देशभर में अब तक 90 करोड़, 79 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 90 करोड़ 79 लाख कोरोना रोधी टीके लगाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कुल 23 लाख 46 हजार टीके लगाए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों को अब तक 89 करोड़ 89 लाख टीके की खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। इनमें से राज्यों के पास अब भी 5 करोड़ 67 लाख खुराक मौजूद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)