उत्तर प्रदेश

बाबा विश्वनाथ धाम में दिल खोलकर दान कर रहे भक्त, आया रिकॉर्ड चढ़ावा

baba-vishwanath

वाराणसीः भव्य एवं विस्तारित श्री काशी विश्वनाथ दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की रिकार्ड तोड़ संख्या से मंदिर की आय में भी लगातार रिकार्ड वृद्धि हो रही है। इस साल मार्च महीने में भक्तों ने बाबा की हुंडी में 3 करोड़, 69 लाख, 35 हजार, 439 रुपये चढ़ाये।

 मार्च में आया 11 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा

 मंदिर प्रशासन के मुताबिक, साल 2023 के लिए यह आंकड़ा 2 करोड़ 81 लाख दस हजार 730 रुपये था। वहीं, जुलाई 2023 में हुंडी में 2 करोड़ 08 लाख 81 हजार 497 रुपये चढ़ाए गए। इस साल मार्च 2024 में बैंक और ऑनलाइन माध्यम से 7 करोड़ 13 लाख, 88 हजार,213 रुपये का दान दिया गया। मार्च 2023 में 3 करोड़, 90 लाख, 38 हजार 180 रुपये का चढ़ावा मिला। जुलाई 2023 में 5 करोड़ 20 लाख 40 हजार 905 रुपये का दान मिला। मार्च 2024 में अन्य स्रोतों से 31 लाख 39 हजार रुपये, मार्च 2023 में 59 लाख 66 हजार रुपये और जुलाई 2023 में 81 लाख 99 हजार रुपये का दान प्राप्त हुआ। मार्च 2024 महीने में मंदिर की कुल आय 11 करोड़, 14 लाख, 62 लाख रुपये थी।

 लगातार बढ़ा रही संख्या

 इसी तरह मार्च 2023 में कुल आय 7 करोड़ 31 लाख, 15 हजार रुपये और जुलाई 2023 में कुल आय 8 करोड़, 11 लाख, 21 हजार रुपये थी। मंदिर प्रशासन के अनुसार, मार्च 2024 का महीना धाम का अब तक का सबसे अधिक आय वाला महीना था।

 यह भी पढ़ेंः- Mayank Yadav ने रिकॉर्डतोड़ स्पीड से उड़ाई RCB की धज्जियां, लखनऊ ने 28 रनों से दर्ज की जीत

 गौरतलब है कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मार्च माह में श्रद्धालुओं के आगमन का रिकार्ड बना है। आखिरी दिन 31 मार्च को 6,36,975 श्रद्धालु दरियान पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। मार्च के 31 दिनों में 95,63,432 भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए। श्रद्धालुओं की संख्या ने 2023 के सावन माह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की नई और भव्य संरचना के उद्घाटन के बाद से भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है।