Monday, March 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP News: बहराइच में 90 मदरसों की मान्यता होगी रद्द, सिफारिश से...

UP News: बहराइच में 90 मदरसों की मान्यता होगी रद्द, सिफारिश से मचा हड़कंप

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 90 मदरसों (madrasas) की मान्यता रद्द करने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने शासन को पत्र भेजकर सख्त कार्रवाई की संस्तुति की है। नेपाल सीमा से सटे इन मदरसों की संदिग्ध गतिविधियों का संज्ञान लिया गया है।

UP News: मदरसों को पहले ही दिया गया था निर्देश

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि शासन की ओर से इन मदरसों को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि उन्हें अपार आईडी के साथ अपने रिकॉर्ड अपडेट करने हैं, लेकिन निर्देशों का पालन नहीं किया गया। इसके चलते प्रशासन को यह सख्त कदम उठाना पड़ा।

उन्होंने बताया कि हमने इन मदरसों के संचालकों को कई बार पत्र और टेली कॉन्फ्रेंस के जरिए निर्देश दिए थे कि बच्चों की अपार आईडी बनाने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए, लेकिन एक सप्ताह पहले किए गए सर्वे में पाया गया कि 90 में से किसी भी मदरसे में अपार आईडी बनाने का काम शुरू नहीं हुआ।

ये भी पढ़ेंः- Rajasthan Weather: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश

जिले में कुल 301 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित

संजय मिश्रा ने बताया कि बहराइच जिले में कुल 301 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं, जिनमें से इन 90 मदरसों ने निर्देशों का पालन नहीं किया। प्रशासन की निगरानी और लगातार निर्देशों के बावजूद मदरसा संचालकों ने नियमों का पालन नहीं किया, जिसके चलते उनके खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें