Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशलापरवाह तहसीलदारों पर गिरी गाज, कटेगी 7-7 दिन की तनख्वाह, सीएमएचओ का...

लापरवाह तहसीलदारों पर गिरी गाज, कटेगी 7-7 दिन की तनख्वाह, सीएमएचओ का वेतन भी…

उज्जैनः कलेक्टर आशीष सिंह ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सोमवार को सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की समीक्षा की। इस दौरान पाया गया कि राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग संतुष्टिपूर्ण निराकरण के मामले में बहुत पीछे है। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएम हेल्पलाइन में ठीक से काम नहीं करने वाले तहसीलदारों का 7-7 दिन का वेतन काटने एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी का भी 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।

इस मौके पर कलेक्टर ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सीएम हेल्पलाइन में जिले की रेंक में सुधार करने के लिये गंभीरतापूर्वक कार्य किया जाए, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे, एडीएम संतोष टैगोर एवं जिला अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम के पिछड़ने पर असंतोष व्यक्त किया एवं सुधार के निर्देश दिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण करने के लिये कहा गया। आगामी 29 मार्च को रोजगार दिवस का आयोजन होगा। कलेक्टर ने आयोजन की तैयारी करने के लिये कहा गया।

कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को उज्जैन नगर निगम की बकाया जल कर की राशि का भुगतान करने के लिये कहा है। गेहूं उपार्जन के लिये स्थापित किये गये सभी उपार्जन केन्द्रों का आगामी तीन दिवस में सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निरीक्षण करेंगे। सभी खरीदी केन्द्रों पर एसडीएम को थाना प्रभारी के साथ सुरक्षा हेतु निरीक्षण करने एवं सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाने के लिये कहा गया।

यह भी पढ़ेंः-जयंत चौधरी की अध्यक्षता में रालोद विधायक दल की बैठक अब…

23 मार्च से प्रारम्भ होने जा रहे 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिये शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वय के साथ 78 हजार 301 बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिये गये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें