Sports IPL 2024 टॉप न्यूज़

RCB vs LSG Playing XI: राहुल के सामने आज होगी विराट चुनौती, युवा मंयक यादव पर रहेगी सबकी नजर

blog_image_660bda84b0649

RCB vs LSG Playing XI IPL 2024, बेंगलुरुः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मंगलवार को इंडियन प्रीमियम लीग ( IPL 2024 ) के 15वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की मेजबानी करेगी। एक तरफ आरसीबी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, वहीं दूसरी तरफ 21 साल के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पर भी सभी की निगाहें होंगी। आरसीबी ने लक्ष्य का बचाव करते हुए दो मैच गंवाए हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए एक मैच जीता है और तालिका में नौवें स्थान पर है।

युवा मयंक यादव पर होगी सबकी नजर

 दूसरी ओर, लखनऊ दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ छठे स्थान पर है। दोनों टीमें टूर्नामेंट में चार मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है। चार मुकाबलों में आरसीबी ने जहां चार जीते वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स के एक जीत नसीब हो सकी। हालांकि इस सीजन में लखनऊ को एक नया तेज गेंदबाज मिल गया है, जिसने डेब्यू मैच में ही अपनी रफ्तार से सबको चौंका दिया। मुश्किल हालात में गेंदबाजी करने उतरे मयंक ने आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें..MI vs RR IPL 2024 : राजस्थान ने मुंबई इंडियंस पर दर्ज की रॉयल्स जीत, रियान पराग ने खेली शानदार पारी

RCB में हो सकते हैं ये बदलाव

आरसीबी की टीम अपनी खराब गेंदबाजी से परेशान है। ऐसे में आरसीबी पहला बदलाव तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ कर सकती है। जोसेफ ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में लॉकी फर्ग्यूसन जोसेफ की जगह ले सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ के सामने सबसे बड़ी समस्या उसके नियमित कप्तान केएल राहुल हैं। राहुल ने पंजाब के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में कप्तानी नहीं की थी। वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते दिखे थे। उनकी जगह निकोलस पूरन ने कमान संभाली थी।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल आज किस हैसियत से खेलते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस 7 बजे होगा।

RCB Probable Playing XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर,अनुज रावत (विकेटकीपर), यश दयाल, मोहम्मद सिराज।

LSG Probable Playing XI : केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), निकोलस पूरन (कप्तान),देवदत्त पडिक्ल, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मयंक यादव, मोहसिन खान, मणिमरण सिद्धार्थ।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)