Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलRCB vs CSK Pitch Report: चेन्नई और बेंगलुरु के बीच होगा हाईवोल्टेज...

RCB vs CSK Pitch Report: चेन्नई और बेंगलुरु के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

RCB vs CSK Live Score IPL 2024, Bengaluru : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 68वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। पूरी दुनिया की नजरें आज के इस मैच पर हैं । भले ही आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को है, लेकिन बेंगलुरु और चेन्नई के लिए आज का मैच किसी फाइनल से कम नहीं है। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

RCB vs CSK IPL 2024 Playoffs: प्लेऑफ का गणित

बता दें कि आज का मैच दोनों टीमों का आखिरी लीग मैच है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है, क्योंकि इससे तय होगा कि प्लेऑफ में चौथी टीम कौन होगी। कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है। अगर आज चेन्नई की टीम जीतने में सफल रही तो वह IPL 2024 सीजन की प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। सीएसके के फिलहाल 13 मैचों में 14 अंक हैं। वह अपने पिछले मैच में राजस्थान को हराया था।

जबकि, आरसीबी को क्वालीफाई करने के लिए न सिर्फ मैच अपने पक्ष में करना होगा बल्कि नेट रन रेट में भी सीएसके से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। फाफ डु प्लेसीस की कप्तानी वाली चेन्नई अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराने के बाद लय में है। आरसीबी को अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदों को मजबूत करने के लिए सीएसके के खिलाफ हर हाल जीतना होगा। साथ ही नेट रनरेट भी बेहतर करना होगा।

बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई को कम से कम 11 रन या फिर 18.1 ओवर में हराना होगा। वहीं, अगर बारिश के कारण मैच 20 ओवर की जगह 15 या 12 ओवर का खेला गया तो बेंगलुरु के लिए दिक्कतें खड़ी हो जाएंगी. ऐसे में आरसीबी को बहुत कम गेंदों में या बड़े रनों के अंतर से मैच जीतना होगा। आरसीबी ने 13 मैचों में 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

ये भी पढ़ेंः- MI vs LSG, IPL 2024: निकोलस पूरन ने उड़ाई मुंबई की धज्जियां, जीतकर भी प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ

RCB vs CSK: चेन्नई का पलड़ा भारी

बता दें कि आईपीएल में बैंगलोर और चेन्नई अब तक 32 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं। इन 32 मैचों में से बैंगलोर ने 10 जबकि चेन्नई ने 21 बार जीत हासिल की है। जबकि 1 मैच बिना नतीजे के ख़त्म हुआ। यानी आंकड़ों में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन इस बार हालता कुछ अलग है।

RCB vs CSK Pitch Report: चौकों-छक्कों की होगी बारिश

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यह एक छोटा मैदान है। ऐसे में यहां चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। इस IPL 2024 सीजन में भी यहां हुए मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। ऐसे में आज के मैच में भी 200 से ज्यादा का स्कोर बनने की पूरी उम्मीद है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा।

RCB vs CSK Probable playing 11

RCB Probable playing 11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, करण शर्मा, स्वप्निल सिंह।

CSK Probable playing 11: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें