spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRBSE Board Exam 2023: राजस्‍थान बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं आज से शुरू,...

RBSE Board Exam 2023: राजस्‍थान बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं आज से शुरू, छात्रों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

RBSE rbse-board-exam

जयपुरः माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं (RBSE) और राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्नातक की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गईं। कक्षा 10 की परीक्षा 8 अप्रैल तक चलेगी जो पहली पारी में सुबह 08:30 से 11:45 तक होगी। गुरुवार को अंग्रेजी अनिवार्य की परीक्षा है। राजस्थान यूनिवर्सिटी की स्नातक के तीनों वर्षों की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी ।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा आयोजन के लिए प्रदेशभर में 6 हजार 81 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस बार सैकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 628 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसी प्रकार सैकेंडरी समकक्ष संस्कृत परीक्षा प्रवेशिका के लिए 7 हजार 127 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। बोर्ड की सैकेंडरी स्तर की परीक्षा गुरुवार 16 मार्च से आरंभ होकर 11 अप्रैल तक चलेगी। बोर्ड की 12वीं कक्षा और उसके समकक्ष वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 9 मार्च से शुरू हो चुकी है, जो 12 अप्रैल तक होगी। इस बार सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा में 10 लाख 31 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

ये भी पढ़ें..गुजरात के इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई ओले गिरने की संभावना

स्नातक की परीक्षाएं भी आज से

इधर राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्नातक की परीक्षाएं भी गुरुवार से शुरू हो गईं। परीक्षा नियंत्रक राकेश राव ने बताया कि परीक्षा का आयोजन तीन परियों में होगा। प्रथम पारी में तृतीय वर्ष की परीक्षा, द्वितीय पारी में प्रथम वर्ष, तृतीय पारी में द्वितीय वर्ष की परीक्षा होगी। अंतिम परीक्षा 31 मई को होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें