देश Featured बिजनेस

घबराएं नहीं... जानें कहां और कैसे बदलवा सकते हैं 2000 के नोट..

rs-2000-note-rbi- नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट पर बड़ा फैसला लिया है। RBI जल्द ही पूरे देश से 2000 रुपये के नोट को वापस लेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (rbi) ने शुक्रवार को घोषणा की कि सितंबर 2023 के बाद 2,000 रुपये के नोट को बंद कर दिया जाएगा। आरबीआई ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 2000 रुपये के नोट वैध मुद्रा के रूप में जारी रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर रहेगा, लेकिन चलन से बाहर कर दिया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपए के नोट जारी करना बंद करने की सलाह दी है। रिजर्व बैंक ने यह फैसला 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत लिया है। साल 2016 में रिजर्व बैंक द्वारा नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए का नोट जारी किया था। ये भी पढ़ें..दिल्ली में तबादले-नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार लाई नया अध्यादेश, आप ने कही ये बात

बैंकों में 23 मई से नोट बदले जा सकेंगे

शाम को जारी एक बयान में आरबीआई ने कहा कि वर्तमान में चलन में चल रहे 2,000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. आरबीआई ने बैंकों से 30 सितंबर तक इन नोटों को जमा करने और बदलने की सुविधा देने को कहा है। बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे। हालांकि एक बार में 20,000 रुपये के नोट ही बदले जा सकेंगे। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट देना बंद करने को कहा है। आरबीआई ने नवंबर 2016 में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के बाद 2,000 रुपये के नोट जारी किए थे।

इससे पहले संसद के इसी सत्र में सरकार से पूछा गया था कि क्या आरबीआई ने बैंक एटीएम के जरिए 2000 रुपये के नोट देने पर रोक लगा दी है, तो सरकार ने इन बातों का जोरदार खंडन किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि बैंकों को ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति की मांग नहीं की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)