Featured बिजनेस

घटेगी या बढ़ेगी आपकी EMI ? 5 अप्रैल को आएगा RBI का फैसला

RBI MPC Meeting: वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की पहली तीन दिवसीय समीक्षा बैठक 3 अप्रैल से शुरू होगी। मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा 5 अप्रैल को की जाएगी। आर्थिक मामलों के विशेषज्ञों ने रविवार को कहा कि आरबीआई वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में एक बार फिर नीतिगत दर को यथावत रख सकता है। इसका कारण यह हो सकता है कि आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताएं दूर होने और इसके 8 प्रतिशत के आसपास रहने से केंद्रीय बैंक अब मुद्रास्फीति को 4 प्रतिशत के लक्ष्य पर लाने पर अधिक जोर दे सकता है।

5 अप्रैल को आएगा RBI का फैसला

दरअसल रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में एमपीसी की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक 3 अप्रैल से शुरू होगी। इस मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा 5 अप्रैल को की जाएगी। यह वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक होगी। ये भी पढ़ें..Petrol Diesel Price: देश भर में आज से 2 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के नए रेट गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में एमपीसी की 6 बैठकें होंगी। आरबीआई ने आखिरी बार फरवरी 2023 में नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट को बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था। तब से रिजर्व बैंक ने इसे बरकरार रखा है। लगातार छह द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठकों में कोई बदलाव नहीं हुआ। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)