RBI ने किया ये बड़ा ऐलान, डबल डिजिट से दौड़ेगी अर्थव्यवस्था

0
49

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट 4 प्रतिशत पर अभी भी बरकरार है। मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद आरबीआई ने शुक्रवार को ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है।एमपीसी ने रेपो रेट को 4 प्रतिशत पर यथावत रखने का फैसला किया है। यह लगातार चौथा मौका है जब आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

RBI गवर्नर ने कहा कि धीरे-धीरे घरों की बिक्री में सुधार हुआ है, साथ ही अब लोगों के खर्च करने की क्षमता एक बार फिर रिकवर हो रही है। हाल ही में जो आम बजट पेश किया गया है, उससे निवेश की स्थिति सुधरने की उम्मीद है।

बता दें कि आरबीआई की नजर राजकोषीय घाटे को कम करने पर है। यही वजह है कि एक्सपर्ट पहले से इस बात का अनुमान लगा रहे थे कि ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके अलावा ब्याज दरों को पहले ही काफी कम किया जा चुका है, ऐसे में इस बार भी उम्मीद कम थी। उल्लेखनीय है कि आम बजट 2021-22 पेश होने के बाद पहली बार रिजर्व बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी की समीक्षा की है।

यह भी पढ़ेंः-हैप्पी बर्थडेः असफलताओं के बावजूद भी नहीं मानीं हार, बनायी बाॅलीवुड में खास जगह

जीडीपी में सुधार के आसार

रिजर्व बैंक ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी में 10.5 फीसदी की बढ़त का अनुमान लगाया है। बता दें कि बजट में यह 11 फीसदी होने का अनुमान लगाया गया है।