Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनरविंद्र टुटेजा को मिला ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड, बोले- दोस्तों का भरोसा आज...

रविंद्र टुटेजा को मिला ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड, बोले- दोस्तों का भरोसा आज…

 

लखनऊः भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता और निर्माता रवींद्र टुटेजा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक अवॉर्ड शो में ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड्स का आयोजन थाईलैंड में किया गया, जहां टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के लिए रवींद्र टुटेजा को बेस्ट एक्टर ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड दिया गया। इस अवॉर्ड शो में जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं, जिनके सामने रवींद्र टुटेजा ने अवॉर्ड पाकर खुशी जाहिर की और कहा कि कोई भी सम्मान आपके लिए प्रेरणा का काम करता है। आज मुझे ग्लोबल अवार्ड के लिए चुना गया है, इसके लिए मैं जूरी सदस्यों और इस अवार्ड के आयोजकों का आभार व्यक्त करता हूं।

आपको बता दें कि इस अवॉर्ड शो में रवींद्र टुटेजा भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे, जहां उन्होंने कई कलाकारों और तकनीशियनों को सम्मानित किया। साथ ही नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अवॉर्ड शो किसी भी कलाकार के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन होता है जहां उसकी प्रतिभा और मेहनत का सम्मान किया जाता है। मैं इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’ रवींद्र टुटेजा ने भाभी जी घर पर हैं टीवी शो के बारे में कहा कि यह टीवी पर सबसे सफल शो में से एक रहा है, लेकिन कोविड के दौरान मैं अपने गृहनगर कानपुर वापस चला गया। वहीं मैं बिजनेस में लगा हुआ था लेकिन मेरे टैलेंट को देखकर इस शो से जुड़े मेरे दोस्तों ने मुझे दोबारा बुलाया और मुझ पर भरोसा किया और ये अवॉर्ड उन्हीं के भरोसे का नतीजा है। इसके लिए मैं अपने दर्शकों के साथ-साथ भाभी जी की पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं।

यह भी पढे़ः-नवरात्रि के मौके पर अक्षरा सिंह का नया गाना हुआ रिलीज, देखें वीडियो

आपको बता दें कि रवींद्र टुटेजा के फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2016 में फिल्म ब्यूटी विद ब्रेन से हुई थी। इसके बाद उन्होंने राजपाल यादव को हीरो रखकर फिल्म ‘अपरित्त शक्ति’ बनाई। रवींद्र टुटेजा हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों में भी सक्रिय हैं। वह भोजपुरी फिल्में भी कर रहे हैं और कई भोजपुरी फिल्में प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक कलाकार के तौर पर उनकी इच्छा भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में एक सदाबहार किरदार निभाने की है, जिसके लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत करते रहते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें