ICC Test Ranking, नई दिल्लीः टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपने 100वें टेस्ट मैच में नौ विकेट लेने के बाद ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर लौट आए हैं। अश्विन छठी बार रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। इसके साथ ही अश्विन ने अपने हमवतन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले दिसंबर 2015 में वह पहली बार नंबर वन बने थे।
दुनिया के नंबर वन गेंजबाज बने अश्विन
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 51 रन पर चार विकेट और दूसरी पारी में 77 रन पर पांच विकेट लिए। अश्विन ने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए। इस मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को भी पीछे छोड़ दिया। अश्विन के अब 870 अंक हैं। जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद जोश हेजलवुड के 847 अंक हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह, चौथे नंबर पर कगिसो रबाडा, पांचवें नंबर पर पैट कमिंस, छठे नंबर पर नाथन लियोन है।
ये भी पढ़ें..WPL 2024: आरसीबी ने मुंबई को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह, इस खिलाड़ी ने 6 विकेट लेकर रचा इतिहास
इसके अलावा रवींद्र जड़ेजा सातवें , प्रभात जयसूर्या आठवें , जेम्स एंडरसन नौवें और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी नौवें नंबर पर हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव सात विकेट लेने के बाद 15 स्थान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मैच में कुलदीप सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय भी बने ।
बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचे रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पांच पायदान ऊपर छठे स्थान पर और शुबमन गिल 11 पायदान ऊपर करियर के सर्वश्रेष्ठ 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज यशस्वी जयसवाल अर्धशतक बनाने के बाद दो पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। नौ टेस्ट मैचों के बाद जयसवाल के 740 रेटिंग अंक हैं, इतने ही टेस्ट मैचों के बाद केवल दो बल्लेबाज ही इतने रेटिंग अंक हासिल कर पाए हैं, इनमें ऑस्ट्रेलियाई डॉन ब्रैडमैन (752) और माइक हसी (741) शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)