Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबंगाल पंचायत चुनाव में हो रहा हिंसा का तांडव, रविशंकर बोले कब...

बंगाल पंचायत चुनाव में हो रहा हिंसा का तांडव, रविशंकर बोले कब रोकेंगी ममता बनर्जी

Ravi Shanka when Mamta Banerjee stop orgy violence Bengal Panchayat elections

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा का तांडव होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान हुई हिंसा में अब तक 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

प्रसाद ने कहा, भाजपा आज के चुनाव में हिंसा के इस तांडव की निंदा करती है। प्रसाद ने आरोप लगाया कि राज्य में केंद्रीय बल को जमीन पर समर्थन नहीं मिल रहा है, उन्हें ठीक से काम नहीं करने दिया जा रहा है और ममता बनर्जी की पुलिस एक राजनीतिक संगठन के रूप में काम कर रही है। क्योंकि बंगाल पुलिस में ईमानदार और प्रभावी पुलिस अधिकारियों को उचित प्रोत्साहन नहीं मिलता या उन्हें काम ही नहीं करने दिया जाता। प्रसाद ने बंगाल की इस हालत के लिए लोकतंत्र की जननी, राष्ट्रीय जागरण का केंद्र, गुरु रवींद्रनाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस और ईश्वर चंद्र विद्यासागर की ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए पूछा कि क्या बंगाल में चुनाव में लाशें बिछाना जरूरी है?

यह भी पढ़ें-चिराग पासवान ने बोला लालू-नीतीश पर हमला, कहा- बिहार को बर्बाद करने के अलावा…

उन्होंने कहा कि पहले बिहार और देश के कई राज्यों में ऐसा ही होता था। लेकिन, चुनाव आयोग की सख्ती के कारण इसमें काफी कमी आयी है। बंगाल में भी लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की सख्ती के कारण हिंसा थोड़ी कम है. लेकिन, जब ममता बनर्जी की सरकार राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव करा रही है तो वहां हिंसा हो रही है. उन्होंने पूछा कि यह क्या हो रहा है और राज्य में कितने लोग मारे जायेंगे और क्यों? हिंसा का यह तांडव कब रोकेंगी ममता बनर्जी? बीजेपी नेता ने आगे कहा कि इस हिंसा में टीएमसी कार्यकर्ता भी मारे जा रहे हैं क्योंकि उनकी ही पार्टी के गुटों में काफी अंदरूनी कलह है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें