Home आस्था Pradosh Vrat 2023: प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय, बरसेगी महादेव...

Pradosh Vrat 2023: प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय, बरसेगी महादेव की कृपा

ravi-pradosh-vrat-2023-do-these-upay-on-pradosh-vrat

Ravi Pradosh Vrat 2023: सनातन धर्म में व्रत और त्योहार का काफी ज्यादा महत्व है। आज यानी रविवार 10 दिसंबर को इस माह का पहला प्रदोष व्रत किया जा रहा है। रविवार के दिन प्रदोष व्रत होने की वजह से ही इसे रवि प्रदोष व्रत कहा जाता है। प्रदोष व्रत के दिन भक्त दिनभर उपवास रखते हैं और भगवान शंकर की पूजा और अराधना करते है। ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान शंकर की कृपा बरसती है। इस दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं, जिससे भक्तों को भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है और जीवन के सारें कष्ट भी दूर हो जाते हैं।

Ravi Pradosh Vrat 2023: प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय, बरसेगी महादेव की कृपा

रवि प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय-

प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग की पूरे विधि विधान से पूजा करें और शिव जी को जल अर्पित करें। जल अर्पित करने के बाद थोड़ा जल अपने घर लेकर आएं और उसको घर के मंदिर में सुरक्षित रख दें। व्रत का पारण करने के बाद इसी जल को खुद भी ग्रहण करें। ऐसा कहा जाता है कि, ऐसा करने से व्रत पूजन का पूरा फल मिलता है।

महाशिवरात्रि महापर्व : 4 प्रहर की 4 पूजा के 4 मंत्र कौन से हैं?

प्रदोष व्रत के दिन शिव का पंचामृत से अभिषेक करें, इसके अलावा माता पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। अगर आप ये उपाय करते हैं तो वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और परेशानी दूर हो जाती है।

इसके अलावा ऐसा कहा जाता है कि रवि प्रदोष व्रत के दिन सफेद वस्त्रों का दान जरूर करें इससे कार्य में प्रगति होती और अड़चने दूर हो जाती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version