Featured मनोरंजन

‘करवा चौथ’ पर रत्ना पाठक के बयान से छिड़ा विवाद, बोलीं-21वीं सदी में भी महिलायें..

मुंबईः दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने हिंदू त्योहार को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर विवाद छिड़ गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में करवाचौथ के त्यौहार को अंधविश्वास और रूढ़िवादी बताते हुए अपने बयान में कहा कि किसी ने उनसे पूछा था कि वो करवाचौथ पर पति की सलामती के लिए व्रत रखती हैं या नहीं। इस पर उन्होंने कहा, क्या मैं पागल हूं, जो ऐसा करूंगी?

रत्ना पाठक ने आगे कहा, क्या ये भयानक नहीं है कि पढ़ी-लिखी आधुनिक महिलाएं भी करवाचौथ करती हैं। वे पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, जिससे उन्हें विधवा होने का कोप न झेलना पड़े। क्या भारतीय के संदर्भ में एक विधवा के लिए यह एक भयानक स्थिति नहीं है। क्या मुझे वो सब कुछ करना चाहिए, जो मुझे विधवापन से दूर रख सके, हैरत है। 21वीं सदी में भी हम इस तरह की बातें कर रहे हैं? हैरानी की बात है कि शिक्षित महिलाएं भी ऐसा कर रही हैं। दिग्गज अभिनेत्री का यह बयान वायरल हो रहा है और अब वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: पिता बना हैवान, पत्नी से लड़ाई के बाद ढाई साल...

सोशल मीडिया यूजर्स उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही यूजर्स सोशल मीडिया पर रत्ना पाठक शाह को लेकर तरह -तरह के मीम्स भी बना रहे हैं। दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक अभिनेता नसरुद्द्दीन शाह की वाइफ है और अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…