Himachal Flood: बाढ़ प्रभावित लोगों को हेलीकाॅप्टर से पहुंचाया जा रहा राशन

26

himachal-pradesh-helicopter

कुल्लू: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने सैंज के बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के बीच वितरण के लिए हेलीकॉप्टर से राहत एवं खाद्य सामग्री भेजी।

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने बुधवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित सैंज क्षेत्र में राशन और राहत सामग्री भेजी है. यह राहत सामग्री आपदा से प्रभावित लोगों को वितरित की जानी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य तथा आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए तत्पर है।

उपायुक्त ने बताया कि हेलीकॉप्टर से तीन क्विंटल चावल, तीन क्विंटल आटा भेजा गया है। इसमें 5 किलो के 60 बैग चावल, 5 किलो के 60 बैग आटा, 50 किलो नमक के 50 पैकेट, 30 किलो मलका दाल, 10 किलो हल्दी, 20 क्रेट बोतलबंद पानी और 7.96 लीटर सरसों तेल के अलावा 100 बैग शामिल हैं। इसमें तिरपाल, 100 चटाई और 100 कंबल शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सैंज में आपदा से प्रभावित लोगों को राहत एवं पुनर्वास प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रशासन लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत सैंज में आपदा प्रभावित लोगों तक सभी प्रकार की राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी और पुनर्वास सुनिश्चित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Kullu: हिमाचल के कुल्लू में सबसे ज्यादा नुकसान, सैलानियों को निकालने की कोशिश

राज्यपाल ने सोलन में नुकसान का जायजा लिया

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बुधवार को सोलन जिले के शामती में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया और जिला प्रशासन को उचित निर्देश जारी किये. राज्यपाल ने शामती में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से अवरुद्ध सोलन-राजगढ़ सड़क का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि अवरूद्ध सड़क को शीघ्र बहाल किया जाये तथा प्रभावित परिवारों के राहत एवं बचाव के लिये सभी प्रबन्ध किये जायें। उन्होंने उपायुक्त सोलन तथा पुलिस अधीक्षक सोलन को सभी एहतियाती कदम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)