Home राजस्थान कृषि मूल्य व लागत आयोग के सदस्य नियुक्त किए गए रतनलाल डागा

कृषि मूल्य व लागत आयोग के सदस्य नियुक्त किए गए रतनलाल डागा

Ratanlal Daga appointed member

 

जयपुर: जोधपुर जिले के भेंसेर कुतडी निवासी गौ आधारित जैविक कृषि के विशेषज्ञ, कृषि स्नातक, प्रगतिशील किसान, भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रतनलाल डागा कृषि मूल्य व लागत आयोग के सदस्य नियुक्त किए गए हैं।

डागा को कैबिनेट कमेटी की अनुशंसा पर कार्मिक विभाग की अनुमति के उपरांत कृषि व किसान कल्याण विभाग द्वारा आगामी तीन वर्ष के लिए आयोग के गैर सरकारी सदस्य के रूप में संविदा पर नियुक्ति दी गई है। डागा को नियुक्ति पत्र जारी होने से एक माह के अंदर कृषि मूल्य व लागत आयोग के सदस्य (गैर सरकारी) के रूप में पदभार ग्रहण करना होगा।

कृषि मूल्य व लागत आयोग (सीएसीपी) देशभर में समर्थन मूल्य पर अधिसूचित फसलों की लागत निर्धारित कर सरकार को समर्थन मूल्य घोषित करने के लिए सिफारिश करती है। इस आयोग में अध्यक्ष, सदस्य सचिव व एक सरकारी सदस्य व दो गैर सरकारी सदस्य होते हैं। आयोग के गैर सरकारी सदस्यों की जगह लंबे समय से रिक्त थी जिस पर अभी रतनलाल डागा की नियुक्ति हुई है।

रतनलाल डागा ने 1978 में कृषि स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात स्वयं कृषि कार्य शुरू किया। इस दौरान इन्होने जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उन्नत फसल पैदावार व खेती में नवाचार के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए। डागा को गत वर्ष जैविक कृषि के स्नातक शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम निर्माण कमेटी में भी शामिल किया था। उन्हें आईसीएआर की ओर से जैविक कृषि में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रति वर्ष दिए जाने वाले पुरस्कार के तहत वर्ष 2022 का प्रथम पुरस्कार दिया गया था। डागा इससे पूर्व में भी राष्ट्रीय मसाला बोर्ड, कृषि विश्विद्यालय जोधपुर, राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जयपुर सहित देश प्रदेश के कृषि अनुसंधान व विकास से जुड़े हुए विभिन्न बोर्डों, संस्थानों के सदस्य रहे हैं।

रतनलाल डागा पिछले तीन दशक से भारतीय किसान संघ से जुड़े हुए है। वे लगातार किसानों से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे हैं। डागा के सीएसीपी में सदस्य बनने पर क्षेत्र के किसानों ने खुशी जाहिर की है। किसानों ने इस दौरान डागा का साफा पहना कर तिलक करके स्वागत किया और बधाई दी।

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version