Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डFilm 'Chaava' से Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक आया सामने, इस...

Film ‘Chaava’ से Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Mumbai News : विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की आने वाली फिल्म ‘छावा’ (Film ‘Chaava’) की घोषणा के बाद से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही छत्रपती संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल का नया लुक जारी किया गया था। हाल ही में महारानी येसुबाई का किरदार निभा रहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का लुक जारी कर दिया गया है। इसके साथ फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर कब रिलीज होगा, इसकी भी जानकारी दी गई है।

येसूबाई भोसले के रूप में दिखाई दी रश्मिका मंदाना     

फिल्म के पोस्टर में येसूबाई भोसले के रूप में रश्मिका मंदाना का लुक काफी प्रभावशाली और आकर्षक है। मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में फिल्म छावा (Film ‘Chaava’) से रश्मिका मंदाना का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, हर महान राजा के पीछे एक शक्तिशाली रानी होती है। पेश है महारानी येशूबाई के किरदार में रश्मिका मंदाना, स्वराज्य का गर्व। पोस्टर में रश्मिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

ये भी पढ़ें: Gariaband encounter: पिछले दो दिनों से लगातार चल रही मुठभेड़, अब तक 14 नक्सली ढेर

Film Chaava : 14 फरवरी को फिल्म सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल         

छावा की रिलीज डेट छावा 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर कल यानी 22 जनवरी को रिलीज होगा, जिसका विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म छावा (Film ‘Chaava’) का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है और अनुभवी संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म के लिए संगीत दिया है। ‘छावा’ में विक्की कौशल को छत्रपति शंभू राजेन, रश्मिका मंदाना को येसुबाई और अक्षय खन्ना को औरंगजेब के रूप में दिखाया जाएगा। फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें