मुंबईः ‘पुष्पा’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अभिनय से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के अफेयर की खूब चर्चाएं हो रही है। इस बीच रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को बीते दिनों एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। दोनों भले ही एयरपोर्ट पर अलग-अलग नजर आये हों। लेकिन कयाय लगाये जा रहे थे कि दोनों मालदीव में क्वालिटी टाइम बिताने गये हैं।
वहीं अब रश्मिका मंदाना के सोशल मीडिया पर शेयर किये गये पोस्ट से लगभग यह तय माना जा रहा है कि दोनों वास्तव में मालदीव में ही हैं। रश्मिका ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें वह व्हाइट एंड पिंक के डीप नेक फ्लोरल गाउन में नजर आ रही है। एक्ट्रेस के पूल के किनारे बैठीं हुई दिख रही है। तस्वीर में रश्मिका बेहद खूबसूरत लग रही है। साथ ही एक्ट्रेस के पीछे समुद्र का नजारा तो और भी ज्यादा आकर्षक लग रहा है। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़ें..ओवैसी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- टीपू की विरासत को…
दरअसल विजय और रश्मिका के रोमांस की अफवाहों को हवा तब मिली थी जब करण जौहर के शो में रश्मिका के सवाल पर एक्टर विजय ने कहा था कि- हमने अपने जीवन के शुरुआती दौर में एक साथ दो फिल्में की हैं। वह बहुत प्यारी हैं और वास्तव में मैं उनसे प्यार करता हूं। हम अच्छे दोस्त हैं। रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘गुडबाॅय’ से बाॅलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ बिग बी अमिताभ बच्चन नजर आये थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…