Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डहिजाब पहने नजर आयीं रश्मिका मंदाना, इस फिल्म में मृणाल-दुलकर सलमान के...

हिजाब पहने नजर आयीं रश्मिका मंदाना, इस फिल्म में मृणाल-दुलकर सलमान के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

मुंबईः साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना जल्द ही अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और अभिनेता दुलकर सलमान के साथ फिल्म ‘सीतारामम’ में नजर आयेंगी। रविवार को ईद-अल-अजहा के मौके पर मेकर्स ने इस फिल्म से रश्मिका मंदाना का नया लुक जारी किया है, जिसमें रश्मिका मंदाना हिजाब पहने नजर आ रही हैं।

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में रश्मिका आफरीन नाम की एक बागी युवती के किरदार में नजर आयेंगी। हालांकि इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म होगी।

ये भी पढ़ें..Rajasthan: बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, कई दिग्गज जुटे

फिल्म में दुलकर सलमान लेफ्टिनेंट राम के किरदार में नजर आएंगे। मृणाल ठाकुर सीता महालक्ष्मी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में अभिनेता सुमंत भी नजर आएंगे, जो फिल्म में ब्रिगेडियर विष्णु शर्मा का किरदार निभाएंगे। वैजयंती मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुड़ी कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 5 अगस्त को रिलीज होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें