Wednesday, December 4, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRashmika Mandanna का हुआ एक्सीडेंट, एक्ट्रेस ने दिया फैंस को अपडेट

Rashmika Mandanna का हुआ एक्सीडेंट, एक्ट्रेस ने दिया फैंस को अपडेट

Mumbai: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा रही हैं। पिछले कुछ दिनों से वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नही थीं। और न ही वो एयरपोर्ट से लेकर किसी इवेंट में भी वह नजर नहीं आईं। इसका कारण उनका एक्सीडेंट है दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है।

दरअसल, एक्सीडेंट की जानकारी देते हुए रश्मिका ने एक पोस्ट के साथ लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। पोस्ट में एक्ट्रेस ने फैंस को बताया कि, उनका एक छोटा-सा एक्सीडेंट हो गया था, ‘हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप? मुझे पता है कि, मैं लंबे समय से न पब्लिकली दिखी हूं और न ही सोशल मीडिया पर आई हूं। काफी लंबा समय बीत गया है, पिछले महीने मैं बहुत एक्टिव नहीं रही हूं. इसकी वजह ये है कि, मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था, फिलहाल मैं ठीक हो रही हूं।

रश्मिका मंदाना ने दिया हेल्थ अपडेट

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने आगे बताया कि ‘डॉक्टर्स के कहने पर मैं घर पर ही थी और अब मैं पहले से बेहतर हूं और मैं सुपर एक्टिव होने के फेज में हूं तो आप सभी मुझे इससे निपटने के लिए शुभकामनाएं दें। और हमेशा अपना ख्याल रखने को प्रायोरिटी बनाएं, क्योंकि जीवन बहुत ही नाजुक और छोटा है और हम नहीं जानते कि हमारे पा कल होगा या नहीं, इसलिए हर दिन खुशी चुनें और एक और अपडेट ये है कि, मैं बहुत सारे मोदक खा रही हूं।

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar 57th Birthday : 57 के हुए अक्षय कुमार ने इंटरव्यू के दौरान बताई अपनी जर्नी

इन फिल्मों में दिखाई देंगी रश्मिका मंदाना  

बता दें कि, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के पोस्ट पर फैंस ने उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि आप ठीक हो गई हैं, रश्मिका.’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मेरी लड़की वापस आ गई है और मुझे खुशी है कि अब आप ठीक हैं.’ बता दें, रश्मिका जल्द ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ ‘पुष्पा 2’ में दिखाई देंगी, इसके अलावा सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ में भी होंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें