खेल Featured

IPL 2023: मुंबई के खिलाफ राशिद-जोसेफ की जोड़ी ने रचा इतिहास,9वें विकेट के लिए की सबसे बड़ी सझेदारी

ipl-2023-rashid-khan नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ गुजरात टाइटन्स (GT) के ऑलराउंडर राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने नौवें विकेट के लिए टी-20 क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। राशिद खान ने 79 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन गुजरात को जीत नहीं दिला सके। मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 27 रनों से जीत लिया। राशिद और जोसेफ ने नौवें विकेट के लिए 88 रनों की नाबाद साझेदारी की। राशिद ने अपनी 79 की पारी में 32 गेंजों का सामना करते हुए 10 छक्के और तीन चौके जड़े। जबकि जोसेफ 12 गेंदों का सामना करते हुए सात रनों का योगदान दिया। टी20 क्रिकेट में नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी साबिर जाखिल और सकलेन अली के नाम है, जिन्होंने 2021 में ऑस्ट्रियां के खिलाफ नाबाद 132 रन बनाए थे।

राशिद ने नाम हुए कई रिकॉर्ड

राशिद IPL में ऐसे चौथे बल्लेबाज भी बने गए है जिन्होंने आठ या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया हो। इससे पहले आईपीएल 2015 में पंजाब किंग्स के खिलाफ हरभजन सिंह 64 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद आईपीएल 2017 के दौरान मुंबई के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मॉरिस 50 रन बनाकर यह कारनामा किया था। जबकि आईपीएल 2021 में पैट कमिंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 66 रनों की नबाद पारी खेल यह उपलब्धि हासिल की थी।

मुंबई ने 27 रन से जीता मुकाबला

इस मुकाबले की बात करें तो मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के जबरदस्त 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी के दम पर मुंबई ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 218 रन बनाया। जवाब में राशिद खान की 32 गेंदों पर खेली नाबाद 79 रनों की दमदार पारी के बावजूद गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन ही बना पाई। राशिद ने अपनी 79 की पारी में 10 छक्के और तीन चौके जड़े। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)