कानपुर में मिला दुर्लभ हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध, जू में 15 दिन के लिए किया गया क्वारंटीन

85

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बेनाझाबर ईदगाह कब्रिस्तान के पास एक दुर्लभ हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध रेस्क्यू किया गया। इसे एलन फॉरेस्ट जू के पशु चिकित्सालय में 15 दिन के क्वारंटीन के लिए भेजा गया है। जिला वन अधिकारी श्रद्धा यादव ने बताया कि गिद्ध को 15 दिन के लिए चिडियाघर के अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने कहा, हिमालयी गिद्धों के एक जोड़े के देखे जाने की बात सामने आई है।

बेनाझार इलाके में एक और गिद्ध है, उसकी तलाश की जा रही है। चिड़ियाघर के पशुचिकित्सक डॉ नासिर जैदी ने बताया कि पकड़े गए हिमालयन गिद्ध को अन्य पक्षियों से अलग अस्पताल परिसर में रखा गया है। उन्होंने कहा, इसका वजन लगभग 8 किलो है। डॉक्टरों की टीम दुर्लभ गिद्ध की निगरानी कर रही है।

ये भी पढ़ें..इन एक्सप्रेस वे पर पिछले साल 168 हादसों में 106 लोगों…

चिड़ियाघर में पहले से ही चार हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध हैं। बेनाझाबर ईदगाह कब्रिस्तान में कुछ लोगों ने इसे देखा, यह गिद्ध उड़ नहीं पा रहा था। जिसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। ग्रिफॉन गिद्ध हिमालय और आसपास के तिब्बती पठार के किनारे पाया जाता है। यह प्रजाति वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)