Home प्रदेश शादी का झांसा देकर युवती से करता था दुष्कर्म, 2 माह बाद...

शादी का झांसा देकर युवती से करता था दुष्कर्म, 2 माह बाद राजस्थान से गिरफ्तार

फरीदाबाद: दुष्कर्म के आरोपी को महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम ने राजस्थान के सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गणपत लाल है, जो राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर गांव का रहने वाला है।

17 अक्टूबर 2022 को आरोपी के खिलाफ महिला थाना सेंट्रल में दुष्कर्म तथा मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पीडि़त युवती ने आरोपी द्वारा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करने तथा मारपीट करने की शिकायत दी थी। युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।

आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी और अंतत: गुप्त सूत्रों तथा तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने आरोपी को उसके गांव में रेड डालकर काबू कर लिया। आरोपी को थाने लाकर मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। आरोपी पहले पीडि़त युवती के साथ फरीदाबाद में नौकरी करता था जहां पर वह काफी समय तक युवती से बातचीत करने का प्रयास करता रहा और बाद में युवती को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया।

यह भी पढ़ें-सीसीटीएनएस के माध्यम से अपराधों की रोकथाम में मप्र को मिला…

आरोपी युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ अपने गांव ले गया और वहां पर उसके साथ अवैध संबंध स्थापित किए। इसके पश्चात आरोपी छोटी-छोटी बातों पर युवती के साथ झगड़ा करने लगा और उसके साथ मारपीट भी की। इसके पश्चात युवती वहां से वापस आ गई और अपने भाई के पास रहने लगी। इसके पश्चात आरोपी ने युवती का मोबाइल नंबर पता करके उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती ने इसकी शिकायत महिला थाने में की जिसके पश्चात पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए आरोपी को धर दबोचा और पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को शुक्रवार अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version