Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़पकड़ा गया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी, गर्भवती होने...

पकड़ा गया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी, गर्भवती होने के बाद भी….

कोंडागांवः जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर व धमकी देकर पिछले सात वर्षों से पीड़िता के साथ दुष्कर्म (Rape) करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज रविवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जान से मारने की देता था धमकी

पीड़िता ने शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सात वर्ष पूर्व जब पीड़िता घर पर अकेली थी, तब ग्राम झटीवन आलोर का पंचम मरकाम पिता स्व. सोनसाय घूमने के बहाने पीड़िता के घर गया और पीड़िता को अकेली देखकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी ने पीड़िता से शादी करने की बात कहते हुए किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिससे पीड़िता ने डर के कारण किसी को नहीं बताया और पीड़िता गर्भवती हो गई।

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया Rape का आरोपी

दिसंबर 2019 में पीड़िता ने एक लड़के को जन्म दिया, उसके बाद भी वह पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म करता रहा, कहता रहा कि किसी को बताई तो उसे व उसके बच्चे को जान से मार दूंगा। धमकी देने वाले पंचम मरकाम के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान आरोपी पंचम मरकाम पिता स्व. सोनसाय मरकाम उम्र 37 वर्ष निवासी झटीबन पारा आलोर, थाना फरसगांव को आज रविवार को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-संविधान बचाओ रैलियां करेगी कांग्रेस , प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया 26 जनवरी तक का कार्यक्रम

इस कार्यवाही में निरीक्षक संजय शिंदे, थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमारी पाण्डेय, आर.के. कोण्डागांव, म.प्र.आर. साधना सिंह, प्र.आर. सियाराम माराप, आरक्षक धनीराम सलाम का योगदान रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें